क्या परेश रावल ने राहुल गांधी को पागल कहा?

शुक्रवार, 29 सितम्बर 2017 (15:11 IST)
गुजरात में विधानसभा चुनावों के पहले मतदाताओं को रिझाने की कोशिश के क्रम में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात के दौर पर थे। उन्होंने पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ भेंट-मुलाकात की, सभाएं की, मंदिरों में दर्शन किया। इसके साथ ही उन्होंने एक सभा के दौरान 'विकास पागल हो गया है' का नारा भी दे डाला। 
 
यह नारा जहां मीडिया वालों के लिए एक मसला मिलने जैसा था वहीं यह नारा कुछ लोगों को चुभ भी गया, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग थे जिन्होंने इसे मजाक में लिए। इसी नारे के कारण भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने जहां राहुल गांधी के धर्म को लेकर सवाल उठाया है, वहीं बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा नेता परेश रावल ने राहुल गांधी पर कुछ ऐसा ट्वीट कर डाला जिसके मायने अलग ही निकल रहे हैं। उनके इस ट्वीट की खासी चर्चा हो रही है।
 
राहुल गांधी के 'विकास पागल हो गया है' नारे के जवाब में उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है। परेश रावल ने लिखा है, ''विकास पागल है की नहीं वो तो वक़्त बताएगा पर एक बात तय है की पागलों के हाथों में विकास नहीं जाना चाहिए!''
अपने बयानों और ट्वीट्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहनेवाले परेश रावल यहीं नहीं रुके। उन्होंने उत्तर प्रदेश के चुनाव के समय की याद दिलाते हुए कांग्रेस पर एक और हमला करते हुए लिखा- ''गुजरात के विकास को पागल और यूपी के चुनाव में गुजराती को गधा कहने वाले अब वोट की भीख मांगने गुजरात आए हैं। बेशर्मी के बादशाहों का स्वागत है!''
 
अब देखा है कि कांग्रेस उनके इस ट्वीट पर क्या जवाब देती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी