no-confidence motion news: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अहंकारी बताते हुए उनकी तुलना रावण से कर दी। उन्होंने कहा कि लंका को हनुमान ने नहीं जलाया बल्कि उसके अहंकार ने जलाया। रावण सिर्फ मेघनाथ और कुंभकर्ण की बात सुनता था, वहीं मोदी जी भी अमित शाह और अडाणी की बात ही सुनते हैं।
उन्होंने मणिपुर को लेकर सरकार और पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने मणिपुर को दो टुकड़ों में बांट दिया। मणिपुर को तोड़कर आपने वहां भारत माता की हत्या की है, हिन्दुस्तान की हत्या की है। आप भारत माता के रखवाले नहीं हैं।