no-confidence motion: राहुल गांधी ने रावण से की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना

बुधवार, 9 अगस्त 2023 (13:21 IST)
no-confidence motion news: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अहंकारी बताते हुए उनकी तुलना रावण से कर दी। उन्होंने कहा कि लंका को हनुमान ने नहीं जलाया बल्कि उसके अहंकार ने जलाया। रावण सिर्फ मेघनाथ और कुंभकर्ण की बात सुनता था, वहीं मोदी जी भी अमित शाह और अडाणी की बात ही सुनते हैं।
 
उन्होंने मणिपुर को लेकर सरकार और पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने मणिपुर को दो टुकड़ों में बांट दिया। मणिपुर को तोड़कर आपने वहां भारत माता की हत्या की है, हिन्दुस्तान की हत्या की है। आप भारत माता के रखवाले नहीं हैं। 
मणिपुर दौरे के समय महिलाओं से हुई मुलाकात का उल्लेख करते हुए राहुल ने कहा कि राहत शिविर में मुझे एक महिला ने बताया कि उसके सामने उसके बेटे को गोली मार दी गई। पूरी रात वह अपने बेटे के शव के साथ रही। उसके बाद वह सिर्फ एक कपड़े में राहत शिविर में पहुंचा। वहीं दूसरी महिला का उल्लेख करते हुए राहुल ने कहा कि उससे उसके साथ हुए हादसे के बारे में पूछा तो वह बुरी तरह कांप उठी और बेहोश होकर गिर पड़ी। 
 
और क्या कहा राहुल गांधी ने.... 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी