गांधी ने गायिका शुभा मुद्गल को 2014-15 का राजीव गांधी सद्भावना पुरस्कार दिए जाने के अवसर पर कहा कि कुछ ताकतें देश का माहौल खराब करना चाहती हैं, लेकिन देशवासी उन ताकतों को अपने कुत्सित इरादों में कामयाब नहीं होने दे रहे हैं।
उन्होंने कहा, भारत ने आज जो कुछ हासिल किया है, वह देश के उन नागरिकों की बदौलत है जिन्होंने सौहार्द से जीने का रास्ता चुना है। दुर्भाग्यवश कुछ लोग ऐसे भी हैं जो विभाजन की रेखा खींचना चाहते हैं। ऐसे लोग देशवासियों के बीच जारी मजबूत बंधन को तोड़ने के लिए कार्य कर रहे हैं। वे सौहार्द बिगाड़ना चाहते हैं।