उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान में हिस्सा लेने संसद भवन पहुंचे श्री गांधी ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा के एक कार्यकर्ता ने मुझ पर बड़ा पत्थर फेंककर मारा। इससे मेरा सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। मोदीजी, भाजपा और आरएसएस इसी तरह की राजनीति करते हैं। यह पूछने पर कि हमले की भाजपा ने निंदा नहीं की, गांधी ने कहा कि जिन्होंने हमला किया है वे इसकी निंदा कैसे कर सकते हैं।
गांधी गुजरात में बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित बनासकांठा में पीड़ितों से मिलने गए थे। धनेरा के मोड़ पर उनकी कार पर पत्थर फेंका गया जिससे कार की पीछे की खिड़की पर लगा शीशा टूट गया और पत्थर कार की सीट पर जा गिरा। कांग्रेस उपाध्यक्ष कार की अगली सीट पर बैठे थे और उनकी खिड़की खुली थी। इससे पहले धनेरा में ही उन्हें काले झंडे भी दिखाए गए थे।
घटना के तत्काल बाद इस हमले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए गांधी ने कहा था कि मोदीजी के नारों से, काले झंडों से और पत्थरों से हम पीछे हटने वाले नहीं हैं, हम अपनी पूरी ताकत लोगों की मदद करने में लगाएंगे। कांग्रेस पार्टी ने इस घटना की तीखी निंदा की थी। (भाषा)