राहुल की सांसदी जाने पर संग्राम : मल्लिकार्जुन खरगे के घर विपक्षी दलों की बैठक, NCP, TMC, JDU और SP के नेता रहे मौजूद, शिवसेना ने बनाई दूरी
नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के आवास पर सोमवार देर शाम कई विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई। इसमें राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लोकसभा की सदस्यता के अयोग्य ठहराये जाने के खिलाफ और अडाणी समूह से जुड़े मामले में संयुक्त संसदीय समिति (JPC) गठित करने की मांग को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की गई।
इस बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, द्रमुक नेता टी आर बालू, तृणमूल कांग्रेस के जवाहर सरकार, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, जनता दल (यूनाइटेड) अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह, नेशनल कॉन्फेंस के हसनैन मसूदी, झारखंड मुक्ति मोर्चा की महुआ मांझी और कई अन्य विपक्षी नेता शामिल हुए।
बैठक में, हालांकि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) का कोई सदस्य शामिल नहीं हुआ। माना जा रहा है कि विनायक दामोदर सावरकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी के चलते उद्धव ठाकरे की पार्टी ने इस बैठक से दूरी बनाई है।