रिश्ता और भी गहरा हो जाता है : सूत्रों ने बताया कि बैठक खत्म होने के बाद राहुल लखनऊ रवाना हो गए। इससे पहले, उन्होंने क्षेत्र में पीएमजीएसवाई (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) के तहत निर्मित सड़कों का शिलान्यास भी किया। अपने इस दौरे के दौरान राहुल ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। हालांकि, बाद में उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट किया, 'रायबरेली से मेरा रिश्ता चाहे जितना भी पुराना हो, यहां हर बार पहुंचकर यह और भी गहरा हो जाता है। सभी क्षेत्रवासियों ने मिलकर बहुत प्यार दिया और पूरे हक के साथ अपनी समस्याएं बताईं।