राहुल ने कहा, मोदी ने देश को बांटने का काम किया

शुक्रवार, 16 दिसंबर 2016 (18:44 IST)
गोवा। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि नोटबंदी देश के 99 फीसदी लोगों पर हमला है। 
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को बांटने का काम किया है। प्रधानमंत्री मोदी फेंकू हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ 6 फीसदी काला धन कैश में है और देश का कालाधन सिर्फ 50 परिवारों के पास है। 
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को कालेधन पर अपना ही वाद याद नहीं है। राहुल ने कहा कि नोटबंदी का असली मकसद गरीबों का पैसा खींचो और अमीरों को सींचो है।

वेबदुनिया पर पढ़ें