सुरक्षा के मुद्दे पर कांग्रेस नेता गांधी ने कहा कि मुझे बुलेटप्रूफ गाड़ी में जाने को कहा गया। मैं बुलेटप्रूफ गाड़ी में कैसे यात्रा करूंगा, भारत जोड़ो यात्रा में मुझे पैदल चलना है, मुझे प्रोटोकॉल तोड़ने का दोषी बता रहे हैं, मेरी टीशर्ट में दिक्कत क्या है, लोगों को टीशर्ट से क्या दिक्कत, क्या आप चाहते हैं मैं स्वेटर पहन लूं, मैं सर्दी से नहीं डरता हूं...
उन्होंने कहा कि आप डरते हो मैं सर्दी से नहीं डरता, सच बताऊं तो मुझे ठंड नहीं लगती, पूरा विपक्ष हमारे साथ खड़ा है। देश में नफरत फैलाई जा ही है, सच्चाई कभी मिटाई नहीं जा सकती, भाजपा और आरएसएस के हमलों से हमें फायदा हुआ, भारत जोड़ों यात्रा के दरवाजे सबके लिए खुले हैं, नफरत और हिंसा के खिलाफ भारत जोड़ो यात्रा, आलोचना के लिए भाजपा और आरएसएस का शुक्रिया कहा।