राहुल बोले, राफेल और बैंक घोटाले पर मोदी करें 'मन की बात'

बुधवार, 21 फ़रवरी 2018 (14:47 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला जारी रखते हुए बुधवार को कहा कि देश उनके अगले रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में राफेल सौदे और बैंक घोटाले के बारे में सुनना चाहता है।
 
गांधी ने बुधवार को ट्वीट किया कि मोदी जी पिछले माह रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में आपने मेरी सलाह को नजरअंदाज कर दिया था। देश आपसे नीरव मोदी की 22000 करोड़ रुपए की लूट और 58000 करोड़ रुपए के राफेल घोटाले के बारे में सुनना चाहता है।
 
उन्होंने कहा कि देश की जनता क्या सुनना चाहती है, आप उनकी भावनाओं को जानते हुए भी उनकी राय पूछते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने तंज करते हुए कहा 'आपके 'उपदेश' की प्रतीक्षा है।
 
इसके साथ ही उन्होंने मोदी के उस ट्वीट को भी पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने फोन नम्बर 1800117800 तथा नरेंद्र मोदी एप पर 25 फरवरी को रेडियो पर प्रसारित होने वाले 'मन की बात' कार्यक्रम के लिए लोगों से सलाह देने का आग्रह किया है। (वार्ता)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी