Rahul Gandhi's statement regarding MSP law : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि केंद्र की सत्ता में आने पर उनकी पार्टी किसानों को कानूनी तौर पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) प्रदान करेगी। राहुल 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के राजस्थान से मध्य प्रदेश में प्रवेश करने के बाद मुरैना में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
राहुल ने आरोप लगाया कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने दस से पंद्रह उद्योगपतियों के 16 लाख करोड़ रुपए के ऋण माफ कर दिए, लेकिन किसानों को एमएसपी (कानूनी रूप से) देने से इनकार कर दिया। पंजाब और हरियाणा में किसान संगठन वर्तमान में फसलों के लिए कानूनी रूप से गारंटीकृत एमएसपी के लिए आंदोलन कर रहे हैं।
न्याय सुनिश्चित करेगी जातिगत जनगणना : राहुल ने दावा किया कि अन्य पिछड़ा वर्ग, दलित और आदिवासियों सहित देश के 73 प्रतिशत लोगों का सरकार और विभिन्न अन्य क्षेत्रों में कोई प्रतिनिधित्व नहीं है और जातिगत जनगणना उनके लिए न्याय सुनिश्चित करेगी। कांग्रेस नेता ने कहा कि जातिगत जनगणना विभिन्न क्षेत्रों में इन समुदायों की समान भागीदारी सुनिश्चित करेगी।