हरियाणा में बोले राहुल गांधी, 300 यूनिट बिजली मुफ्त, 25 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 30 सितम्बर 2024 (14:03 IST)
Rahul Gandhi rally in Haryana: कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा में अडाणी की सरकार नहीं चाहिए। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बड़े उद्यमियों के लिए है। कांग्रेस राज्य में सरकार लाएगी और परिवर्तन लाएगी।
राहुल गांधी ने हरियाणा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा लक्ष्य है कि जितना पैसा नरेंद्र मोदी ने अडानी-अंबानी को दिया है, उतना ही पैसा मैं हिन्दुस्तान के किसान, गरीब, दलितों की जेब में डालना है। हम तरीका निकालेंगे। किसानों का कर्ज माफ करेंगे, उन्हें एमएसपी देंगे। 
 
महिलाओं के खाते में हर माह 2000 : हरियाणा में हमने 3-4 कदम लिए हैं। हमारा लक्ष्य एक ही है आपके अकाउंट में पैसा डालना। महिला शक्ति योजना हर महीने 2000 रुपए महिलाओं एकाउंट में डाले जाएंगे। हम 500 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे। वृद्धावस्था पेंशन स्कीम लागू कर विधवा, वृद्ध और दिव्यांग लोगों के खाते में 6000 रुपए जाएंगे। 
युवाओं को रोजगार : कांग्रेस 2 लाख युवाओं की खाली पदों पर भर्ती करेगी। किसान को एमएसपी मिलेगी और कांग्रेस की सरकार बनते ही आपके खाते में धान का पैसा मिलना शुरू हो जाएगा। 300 यूनिट तक हम फ्री बिजली देंगे। कांग्रेस की सरकार बनने पर 25 लाख रुपए का हेल्थ इंश्योरेंस राज्य के करीब लोगों को दिया जाएगा। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी