राहुल बोले- पीएम मोदी ध्यान भटकाने की अगली योजना बनाने में व्यस्त

रविवार, 26 जून 2022 (11:07 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भारतीय संघर्ष कर रहे हैं, तब मोदी ध्यान भटकाने की अगली योजना बनाने में व्यस्त हैं।
 
राहुल ने कहा कि उन्हें ‘ध्यान भटकाने की कला’ में ‘महारत’ हासिल है लेकिन इससे सर्वकालिक उच्च बेरोजगारी दर, 30 साल के उच्च थोक मूल्य सूचकांक (WPI) और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के 17 अरब डॉलर के अवमूल्यन जैसी विपदाओं पर पर्दा नहीं डाला जा सकता।
 
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री को ‘ध्यान भटाने की कला’ में हासिल महारत इन विपदाओं को छिपा नहीं सकता-डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 78 पर; एलआईसी का 17 अरब डॉलर का अवमूल्यन; डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति 30 वर्ष के उच्चतम स्तर पर; बेरोजगारी दर सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर; डीएचएफएल द्वारा अब तक की सबसे बड़ी बैंक धोखाधड़ी।'
 

PM’s mastery in ‘Entire Distraction Science’ can’t hide these disasters

• Rupee at 78/$
• $17 bn LIC value lost
• WPI Inflation at 30yr high
• Unemployment at all-time high
• Largest ever bank fraud by DHFL

While Indians struggle, the PM is busy planning his next distraction.

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 26, 2022
राहुल अर्थव्यवस्था को संभालने के मोदी सरकार के तौर-तरीकों की अक्सर आलोचना करते आए हैं। उन्होंने केंद्र से युवाओं को रोजगार देने का आह्वान भी किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी