नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े एक मानहानि केस की सुनवाई में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुंबई पहुंच गए हैं। उन्हें मुंबई की एक अदालत में पेश होना है। राहुल गांधी की अगुआई में पार्टी नेता कृपाशंकर सिंह, बाबा सिद्दीकी, मिलिंद देवड़ा और संजय निरूपम अदालत में हैं।
कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके राहुल गांधी इस महीने एक के बाद एक कई अदालतों का चक्कर लगाते दिखाई दे सकते हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा और RSS के खिलाफ दिए अपने बयानों का बचाव करने के लिए उन्हें इस महीने 5 मामलों में देश के अलग-अलग कोर्टों में हाजिर होना है। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल ने भाजपा और RSS के खिलाफ जमकर हमला बोला था। इन मामलों के खिलाफ ही कोर्ट में केस दर्ज करवाए गए हैं।
गुजरात में हैं कई मामले : राहुल गांधी के खिलाफ केस देश के अलग-अलग कोर्टों में दायर हैं। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को 'हत्या आरोपी पार्टी प्रेजिडेंट' वाले उनके बयान पर अहमदाबाद की एक अदालत में 9 जुलाई को उन्हें हाजिर होना है। इसके अतिरिक्त 12 जुलाई को राहुल की गुजरात के एक और कोर्ट में आपराधिक मानहानि केस में पेशी है। अहमदाबाद जिला को-ऑपरेरिटव बैंक के चेयरमैन ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। 24 जुलाई को राहुल की पेशी सूरत के एक कोर्ट में होगी। राहुल के 'सारे मोदी चोर हैं' वाले बयान के खिलाफ सूरत की कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ मामला दायर किया गया है।