राहुल ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) ने कहा- '133 करोड़ भारतीय हर बाधा से कह रहे हैं, दम है तो हमें रोको। भाजपा राज में एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 157 प्रतिशत बढ़ीं, रिकॉर्डतोड़ महंगा पेट्रोल, 'गब्बर सिंह टैक्स' की लूट और बेरोजगारी की सुनामी आई।' कांग्रेस नेता ने आगे लिखा कि असल में जनता प्रधानमंत्री से कह रही है- 'आपकी बनाई इन बाधाओं ने दम निकाल दिया है, अब रुक जाओ।'(भाषा)