नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद हवाईअड्डों में अपनी बची हिस्सेदारी बेचने की सरकार की योजना को लेकर सोमवार को उस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि निजीकरण से जनता के हितों का नुकसान होता है और कुछ उद्योगपतियों को फायदा होता है।
उन्होंने ट्वीट किया, बनाना नहीं, सिर्फ़ बेचना जानता है। निजीकरण से जनता के हितों का नुकसान होता है और कुछ उद्योगपतियों को फायदा होता है। खबरों के मुताबिक, सरकार ने दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद हवाई ड्डों में अपनी बची हिस्सेदारी बेचने की योजना तैयार की है।