इसके पहले गांधी ने मीडिया से चर्चा में आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार अमीरों के लिए काम करने वाली और किसान विरोधी है। बडे उद्योगपतियों के हजारों करोड़ के ऋण माफ कर दिए गए और किसानों के लिए सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि उन्हें मध्यप्रदेश में भी किसानों से मिलने से रोका जा रहा है, इसी तरह का व्यवहार उत्तरप्रदेश में भी किया गया था। मध्यप्रदेश पुलिस को चकमा देने के लिए राहुल गांधी अंतिम समय प्लान बदलकर कार से उतरकर बाइक द्वारा छोटे रास्ते से जा रहे थे। सभी कांग्रेसी नेता पुलिस फायरिंग में मारे गए किसानों के परिवारों से मिलने जा रहे थे। बुधवार को उन्होंने राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन से इसकी अनुमति भी मांगी, लेकिन नहीं मिली है।