बजट को लेकर राहुल का मोदी पर निशाना, कहा- वे अपने पूंजीपति मित्रों को ही महत्व देते हैं

शुक्रवार, 10 जनवरी 2020 (14:27 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि जन सामान्य के प्रति उन्हें कोई रुचि नहीं है इसलिए बजट पर व्यापक-विचार विमर्श में भी आम आदमी की बजाय वे अपने नजदीकी पूंजीपति मित्रों को ही महत्व देते हैं।
ALSO READ: उमा भारती ने राहुल और प्रियंका को कहा जिन्ना, बोलीं- CAA को लेकर मुस्लिमों में फैला रहे हैं डर
गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि मोदी की बजट को लेकर व्यापक रायशुमारी भी उनके नजदीकी पूंजीपति मित्रों तथा बड़े धनपतियों के लिए आरक्षित है। हमारे किसानों, छात्रों, युवाओं, महिलाओं, सरकार तथा सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों, छोटे कारोबारियों या मध्यम वर्ग के करदाताओं के प्रति उनकी कोई रुचि नहीं है।
 
मोदी सरकार को 'सूट-बूट की सरकार' बताते हुए उन्होंने इस ट्वीट के साथ प्रमुख उद्योगपतियों के साथ खिंचवाई गई मोदी की 2 फोटो भी पोस्ट की हैं। उन्होंने कहा कि जो उद्योगपति इन चित्रों में मोदी के साथ मौजूद हैं, वे उनके नजदीकी हैं और उन्हीं से वे रायशुमारी करते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी