अनुमान के मुताबिक देशभर में करीब 1.1 करोड़ लोग प्रतिदिन लोकल रेलगाड़ियों का उपयोग करते हैं। योजना के अनुसार 3 तरह के 'रेल कार्ड' होंगे। ये कार्ड सिल्वर, गोल्ड और प्लैटिनम श्रेणी के होंगे। सिल्वर कार्ड 1 महीने, गोल्ड कार्ड 6 माह और प्लैटिनम कार्ड 1 वर्ष की अवधि के लिए दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि एसबीआई, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी और पंजाब नेशनल बैंक समेत 31 बैंकों से इस योजना में सहयोग के लिए बातचीत की जा रही है और बकौल अधिकारी बैंकों ने 'रेल कार्ड' परियोजना में बहुत अधिक रुचि दिखाई है और इसके बाद समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।