रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने ली रेल हादसों की जिम्मेदारी...

Webdunia
बुधवार, 23 अगस्त 2017 (14:55 IST)
नई दिल्ली। लगातार हो रहे रेल हादसों से आलोचना का केन्द्र बने रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने ट्‍वीट कर कहा कि रेल हादसों की नैतिक जिम्मेदारी मेरी है।
 
उन्होंने ट्‍वीट कर कहा कि मैंने प्रधानमंत्री से मिलकर रेल हादसों की जिम्मेदारी ली है। हालांकि प्रधानमंत्री ने उन्हें इंतजार करने के लिए कहा है।

सुरेश प्रभु के ट्‍वीट्‍स की भाषा से ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने प्रधानमंत्री से मिलकर अपने इस्तीफे की पेशकश की है। इसके चलते ही पीएम ने उनसे इंतजार करने को कहा है। 
 
एक अन्य ट्‍वीट में प्रभु ने कहा कि ‍गत तीन सालों में रेलवे के सुधार के लिए मैंने खून-पसीना लगाया है।  

उल्लेखनीय है कि आजमगढ़ से दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन आज औरैया जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में लगभग 100 लोग घायल हो गए।

 
अगला लेख