जयपुर, जोधपुर और दुर्गापुरा देश के सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन

बुधवार, 2 अक्टूबर 2019 (16:16 IST)
नई दिल्ली। रेलवे के स्वच्छता सर्वेक्षण में राजस्थान के 3 रेलवे स्टेशनों जयपुर, जोधपुर और दुर्गापुरा को शीर्ष स्थान मिला है। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को इसकी घोषणा की।
 
देश के कुल 720 स्टेशनों पर किए गए सर्वेक्षण में इन इन तीनों स्टेशनों को अव्वल स्थान है। उपनगरीय स्टेशनों की श्रेणी में कुल 109 स्टेशनों में मुंबई के अंधेरी, विरार और नायगांव स्टेशनों को शीर्ष स्थान मिला है। रेलवे मंडलों में उत्तर-पश्चिम रेलवे शीर्ष पर रहा, दूसरे स्थान पर दक्षिण-पूर्व रेलवे और तीसरे स्थान पर पूर्व-मध्य रेलवे रहा।
 
उल्लेखनीय है कि रेलवे वर्ष 2016 से 407 प्रमुख स्टेशनों का तीसरे पक्ष से लेखा परीक्षण और स्वच्छता रैंकिंग करा रहा है। इस वर्ष सर्वेक्षण का विस्तार कर 720 स्टेशनों एवं उपनगरीय स्टेशनों को पहली बार शामिल किया गया। स्टेशनों के मूल्यांकन में हरित उपायों को भी मापदंड में शामिल किया गया। (सांकेतिक चित्र)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी