खुशखबर, देश के 5,000 रेलवे स्टेशनों पर मिलेगा मुफ्त Wi-fi

शनिवार, 28 सितम्बर 2019 (21:27 IST)
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे के 5,000 रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराने का कार्य आज शनिवार को पूरा हो गया। दक्षिण-पूर्व रेलवे के अंतर्गत पश्चिम बंगाल का मेदिनीपुर रेलवे स्टेशन भारतीय रेलटेल निगम द्वारा मुफ्त वाई-फाई इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने वाला 5,000वां स्टेशन बन गया है।
 
रेलवे ने आज शनिवार को यहां बताया कि मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर जनवरी 2016 में इस सुविधा को शुरू किया गया था। 44 महीने की समयावधि में भारतीय रेलटेल निगम ने देशभर में 5,000 स्टेशनों पर सफलतापूर्वक वाई-फाई सेवा मुहैया कराई है। इस यात्रा के दौरान रेलटेल ने इस परियोजनाओं के लिए गूगल, टाटा ट्रस्ट, पीजीसीआईएल की सहायता ली है और 200 स्टेशनों टेलीकॉम विभाग की यूएसओएफ निधि से सहायता प्राप्त की है।
ALSO READ: जियो कर्मचारी 'जियो स्वच्छ रेल अभियान' से जुड़े
भारतीय रेलटेल निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पुनीत चावला ने कहा कि हम भारतीय रेलवे के सभी स्टेशनों पर मुफ्त सार्वजनिक वाई-फाई सेवा प्रदान करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के बहुत निकट हैं। अब मात्र कुछ सौ स्टेशनों पर ही यह सुविधा मुहैया कराई जानी शेष है।
ALSO READ: खुशखबरी! 11 लाख रेलकर्मियों को मिलेगा 78 दिन का बोनस
उन्होंने कहा कि रेलटेल के इंजीनियरों की टीम हमारे साझीदारों के समर्पण तथा भारतीय रेल के समर्थन से ही यह संभव हुआ है। मुफ्त वाई-फाई उपयोगकर्ताओं में अधिक से अधिक लोकप्रिय हो रहा है। अगस्त 2019 में सभी स्टेशनों पर 'रेलवॉयर' वाई-फाई सेवाओं में कुल 1.14 करोड़ यूजर लॉगइन किए गए जिनमें 10,192.55 टीबी डाटा का उपभोग किया गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी