वर्तमान में दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर सबसे तेज रफ्तार ट्रेन यात्रा पूरी करने में 17 घंटे का समय लेती है, जबकि दिल्ली-मुंबई मार्ग पर सबसे तेज रफ्तार ट्रेन को लगभग 15 घंटे लगते हैं। प्रस्ताव इस यात्रा समय में 5 घंटे की कमी लाकर इसे क्रमश: 12 और 10 घंटे करने का है।