रेलवे ने रद्द की 1 हजार से ज्यादा ट्रेनें, यात्रा से लिस्ट जरूर चेक कर लें

शनिवार, 15 जनवरी 2022 (10:57 IST)
नई दिल्ली। भारत में रोजाना सैकड़ों ट्रेनें कोहरे, खराब मौसम, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य समेत तमाम कारणों से प्रभावित होती हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे रोजाना रद्द की गई ट्रेनों की सूची अपनी आधिकारिक वेबसाइट  enquiry.indianrail.gov.in पर अपलोड करता है ताकि यात्रियों को परेशानी न हो।

ALSO READ: बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन हादसा: रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया घटनास्थल का दौरा
 
भारतीय रेलवे ने आज (शनिवार) यानी 15 जनवरी को 1076 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द किया है, वहीं 20 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसल किया है जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों की ट्रेनें शामिल हैं। ऐसे में अगर आप आज कहीं यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो सफर से पहले रेलवे की अपडेट लिस्ट जरूर चेक कर लें।
 
रेलवे की वेबसाइट पर सुबह करीब 10 बजे तक के अपडेट्स के मुताबिक रेलवे ने शनिवार को 7 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है वहीं 11 ट्रेनों को रीशेड्यूल भी किया गया है। रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in के जरिए पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा NTES मोबाइल ऐप के जरिए भी ट्रेनों के कैंसल, रूट डायवर्ट और रिशेड्यूलिंग की जानकारी हासिल की जा सकती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी