रेलवे का दावा, गोंडा में हादसे से पहले सुनी गई धमाके की आवाज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 18 जुलाई 2024 (18:02 IST)
Gonda train accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा में हुए रेल हादसे में रेलवे द्वारा बड़ा दावा किया जा रहा है। दावे के मुताबिक हादसे से पहले धमाके की आवाज सुनी गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक लोको पायलट ने धमाके की आवाज सुनी। यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कम से कम 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है। इस बीच, सरकार ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है, वहीं गंभीर घायलों को 2.5 लाख और मामूली घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। 
 
राहत बचाव कार्य : ट्रेन चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी। इस ट्रेन के 8 डिब्बे मोतीगंज तथा झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गए। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए। जिलाधिकारी डॉ. नेहा शर्मा ने बताया कि दुर्घटना में ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए और अब तक 4 लोगों की मौत की सूचना है। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है तथा सभी मृतकों और घायलों को बाहर निकाला जा चुका है। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। ALSO READ: यूपी के गोंडा में बड़ा ट्रेन हादसा, कई डिब्बे पटरी से उतरे, 4 यात्रियों की मौत
 
हेल्पलाइन नंबर : प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है तथा करीब 40 सदस्यीय मेडिकल टीम और 15 एम्बुलेंस मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि घटना के सिलसिले में हेल्पलाइन नम्बर 8957400965 (लखनऊ), 8957409292 (गोंडा) और 05512209169 (गोरखपुर) जारी किए गए हैं। 
 
मुख्‍यमंत्री योगी के निर्देश : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।
 
कई ट्रेनों का मार्ग बदला : पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज तथा झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच बृहस्पतिवार को दोपहर बाद चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। सिंह ने बताया कि हादसे के कारण कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस और गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस समेत 10 रेलगाड़ियों को मार्ग बदलकर संचालित किया जा रहा है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी