दक्षिणी ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, विदर्भ और पूर्वी मध्यप्रदेश के भागों पर बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर हल्की बारिश हो सकती है।
स्कायईमेट वेदर के मुताबिक 3 फरवरी की शाम से एक नया पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर को प्रभावित करेगा। इससे पहाड़ों पर कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी होगी, लेकिन मैदानी क्षेत्रों को यह बारिश के रूप में प्रभावित नहीं कर सकेगा।
हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में पहुंचने के साथ ही मैदानी इलाकों में आने वाली ठंडी हवाएं कुछ कमजोर पड़ जाएंगी। इससे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश और राजस्थान में तापमान में जो गिरावट हो रही है, वह थम जाएगी।