भाजपा नेताओं के नाम पर केजरीवाल कराते थे फोन!

मंगलवार, 31 मार्च 2015 (11:04 IST)
नई दिल्ली। योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण और एडमिरल रामदास को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद भी आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। पूर्व विधायक राजेश गर्ग ने आरोप लगाया है कि भाजपा की सरकार बनवाने के लिए आप के विधायकों को जो फोन आया था वो जेटली और गडकरी की ओर से नहीं बल्कि केजरीवाल के लोगों ने किया था।
 
गर्ग ने कहा कि 10 करोड़ रुपए के ऑफर के लिए केजरीवाल के इशारे पर ही फोन किए जाते थे। जिस व्यक्ति को पुलिस ने जांच के दौरान पकड़ा था, वह केजरीवाल के सचिव के इशारे पर ही फोन कर रहा था।
 
आप ने मामले पर टिप्पणी से इंकार कर दिया। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी की नई लोकपाल समिति में शामिल किए गए राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य राकेश सिन्हा ने चिट्ठी लिखकर कहा है कि पार्टी अपने आदर्शों से भटक गई। सिन्हा ने आतंरिक लोकपाल एडमिरल रामदास को हटाए जाने के तरीके को लेकर भी नाराजगी जताई। 

वेबदुनिया पर पढ़ें