उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्रों के निकट रहने वाले लोगों को भारत की रणनीतिक संपत्ति माना जाना चाहिए। बल अनेक कार्यक्रम आयोजित करके उनकी देखभाल करता है जिसकी सराहना की जाती है। पड़ोसी मुल्कों के साथ विश्वास बनाने के कदमों के बारे में पूछे जाने पर राजनाथ ने कहा कि विश्वास बहाली के कदम उठाए जा रहे हैं और यह लगातार चलने वाली प्रकिया है। यह हमेशा चलती है और इसे हमेशा चलते रहना चाहिए। (भाषा)