जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले पर राजनाथ सिंह बोले...

सोमवार, 5 जून 2017 (20:23 IST)
नई दिल्ली। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में सूर्योदय से कुछ पहले जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ के एक शिविर पर आत्मघाती हमला बोलने वाले आतंकवादियों का मकसद लंबे समय तक कब्जा बनाए रखने और भारी नुकसान पहुंचाने का था।
 
बांदीपोरा जिले में सीआरपीएफ के सुम्बल शिविर पर चार आतंकवादियों द्वारा किए गए हमलों का ब्यौरा देते हुए सिंह ने कहा कि भारी हथियारों से लैस आत्मघाती आतंकवादी अर्धसैनिक शिविर की  सुरक्षा को भेदने की मंशा से वहां पहुंचे थे।
 
उन्होंने यहां एक बयान में कहा, आतंकवादी स्वचालित राइफलों, ग्रेनेड जैसे भारी हथियारों से लैस थे और उन्होंने पेट्रोल एवं सूखे मेवे जैसी अन्य सामग्रियां ले रखी थीं। इससे पता चलता है कि आतंकवादियों की मंशा लंबे समय तक कब्जा जमाए रखने एवं व्यापक नुकसान पहुंचाने की थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें