रूस के राजदूत निकोले कुदाशेव ने ट्वीट किया कि मैं सामरिक साझेदार भारत के रक्षा मंत्री राजनाथसिंह की सुरक्षित यात्रा की कामना करता हूं, जो सोमवार को मॉस्को के लिए रवाना होंगे जहां वे 24 जून को ‘ग्रेट विक्टरी डे सैन्य परेड’ के गवाह बनेंगे।
भारतीय मार्चिंग दस्ते का नेतृत्व गैलेंट सिख लाइट इंफैंट्री रेजिमेंट के मेजर रैंक के एक अधिकारी करेंगे। इस रेजीमेंट ने द्वितीय विश्व युद्ध में बहादुरी के साथ लड़ाई की थी और इसके नाम पर चार युद्ध सम्मान एवं दो सैन्य क्रॉस समेत अन्य वीरता पुरस्कार दर्ज हैं। भारतीय टीम चीन समेत कम से कम 11 देशों से भाग ले रहे सशस्त्र बलों के साथ इस परेड में हिस्सा लेगी। (भाषा)