आईएनएस विक्रमादित्य से। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि भारतीय तटरेखा पर आतंकी हमले का खतरा कायम है क्योंकि पड़ोसी देश भारत को अस्थिर करने के लिए नापाक हरकतें कर रहा है। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि हम 26/11 को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले को भूल नहीं सकते। हमने जो गलतियां पहले की है उन्हें अब नहीं दोहराएंगे।
तटरेखा पर आतंकवादी हमले के खतरों पर रक्षा मंत्री ने कहा कि दुनिया में हर देश के पास अपनी रक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा होनी चाहिए। हम आतंकवाद के खतरे को हल्के में नहीं ले सकते। पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए सिंह ने कहा कि जहां तक हमारे पड़ोसी देश की बात आती है, आपको पता है वह भारत को अस्थिर करने और तोड़ने के लिए लगातार नापाक हरकतें कर रहा है।
रक्षा मंत्री ने कहा कि हम 26/11 को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले को भूल नहीं सकते। अगर कोई गलती एक बार हुई है, तो वह किसी कीमत पर दोबारा नहीं होनी चाहिए। इसलिए हमारी भारतीय नौसेना और तट रक्षक हमेशा सतर्क रहते हैं।