राकेश टिकैत ने फिर दी किसान आंदोलन शुरू करने की चेतावनी

गुरुवार, 7 अप्रैल 2022 (12:28 IST)
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर सरकार को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों से किए गए वादे भूल गई है। ऐसे में उन्होंने सरकार को आगाह करते हुए फिर से आंदोलन शुरू करने की बात कही है। 
 
टिकैत ने कहा कि तीन कृषि कानून वापस लेने के बाद सरकार ने कई और भी वादे किए थे, लेकिन उन वादों पर अभी तक अमल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून (MSP), उचित मूल्य पर बिजली, सिंचाई जैसे वादे किए थे, लेकिन अभी तक एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है। 
 
उन्होंने कहा कि हालांकि आंदोलन की कोई तारीख अभी तय नहीं की गई है, लेकिन किसानों को भावी आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा है। इससे पहले 26 मार्च को किए ‍ट्‍वीट में टिकैत ने कहा था कि किसान आंदोलन तेज़ी से देश में फैल रहा है। किसान आंदोलन का रास्ता जानते है, आंदोलन अब कहीं भी भी और कभी भी हो सकता है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी