उल्लेखनीय है कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राज्य में सरकार बनाने की सुगबुगाहट के बीच विधानसभा भंग कर दी। इसका वहां के राजनीतिक दलों ने तीखा विरोध किया है। बुधवार शाम पीडीपी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ मिलकर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया था। कांग्रेस का भी परोक्ष रूप से इन दोनों दलों को समर्थन हासिल था।
दूसरी ओर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया उमर अब्दुल्ला ने राम माधव को उनके आरोपों को साबित करने की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि आपके पास रॉ, एनआईए और आईबी हैं, जो आपके लिए काम करती हैं, अगर हिम्मत है तो इसके सबूत लोगों के सामने रखिए।