जिंदा है मुंबई हमले का आरोपी आतंकी अजमल कसाब, जारी हुए निवास और जाति प्रमाण पत्र

मंगलवार, 20 नवंबर 2018 (10:02 IST)
कानपुर। मुंबई हमले 26/11 के दोषी पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब को 21 नवंबर 2012 को फांसी दे दी गई लेकिन उत्तरप्रदेश के ओरैया जिले के प्रशासन के रिकॉर्ड की मानें तो आतंकी कसाब अभी जिंदा है और उसके नाम से निवास प्रमाण पत्र जारी होने का मामला सामने आया है।


मामला सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया और कसाब को निवास प्रमाण पत्र जारी करने वाले लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। कसाब को महाराष्ट्र के यरवदा जेल में 6 साल पहले फांसी दी गई थी।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के अधिकारियों ने प्रारंभिक स्तर की जांच करने के बाद कसाब को जारी निवास प्रमाण पत्र रद्द करने के साथ ही संबंधित लेखपाल को निलंबित कर दिया है।

अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। मामले की जांच कर रहे एसडीएम बिधूना प्रवेंद्र कुमार के मुताबिक अजमल कसाब के नाम से एक निवास प्रमाण पत्र जारी किया गया था। उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ऑनलाइन आवेदन किया था। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी