सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि स्वामी जी (स्वामी ब्रह्मयोगानंद) के आशीर्वाद से स्वतंत्रता के बाद पहली बार आज जम्मू कश्मीर में बीजेपी की सरकार है, अनुच्छेद 370 भी हटेगा, परिस्थितियों की वजह से यह होगा। यह आपकी मेहनत, आपके आशीर्वाद से होगा। सिंह ने कहा कि धर्मनिरपेक्षवाद का अर्थ है कि हर किसी को अपने धर्म का पालन करने और आस्था का अधिकार हो। देश को कुछ खास संकेत और नारे एकता के सूत्र में बांधते हैं। मैं वंदे मातरम को इनमें से एक मानता हूं, राष्ट्रीय ध्वज को एक मानता हूं, राष्ट्रगान को इनमें से एक मानता हूं। लेकिन आज जो लोग इस देश में धर्मनिरपेक्षवाद को बढ़ावा दे रहे हैं, उन्होंने इसे तोड़ मरोड़ दिया है और इसे बदल दिया है।