महेश शर्मा ने के अनुसार लोगों की इच्छा है कि वहां राम मंदिर बने लेकिन भाजपा और मेरा मानना है कि अगर मंदिर बनेगा तो या तो आम सहमति या कोर्ट के आर्डर से। हमारी पार्टी इस विषय पर अपना मत दे चुकी है, हम बता चुके है के देशवासी राम मंदिर बनाना चाहते हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में केस है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हम पालन करेंगे, और किसी तरह की सहमति के बाद राम मंदिर बनाएंगे, इसलिए समय लग रहा है, प्रयास जारी है।
दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि राम मंदिर चुनावी मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि सेक्युलर लोग बेवहज इसे विवाद में घसीट रहे हैं। महेश शर्मा के बयान देने के तुरंत बाद बीजेपी नेती सुब्रमण्यन स्वामी ने भी इस मुद्दे पर बयान देने में देर नहीं की। स्वामी ने ट्वीट किया कि महेश शर्मा ने कहा कि बीजेपी राम मंदिर बनवाएगी।
महेश शर्मा ने सिर्फ राम मंदिर पर ही बयान नहीं दिया बल्कि दादरी के बिसहड़ा गांव में बीफ मामले पर भी कुछ ऐसा बोल गए, जो विवाद की बड़ी वजह बन सकता है। उन्होंने मौके से बरामद मांस के टुकड़े की फॉरेंसिक जांच पर सवाल खड़े कर दिया।