मोदी मंत्रिमंडल में रामविलास पासवान ही बनेंगे मंत्री, बेटा नहीं

मंगलवार, 28 मई 2019 (15:40 IST)
नई दिल्ली। केन्द्र की नई सरकार में रामविलास पासवान ही लोक जनशक्ति पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे। लोजपा संसदीय बोर्ड की मंगलवार को यहां हुई बैठक में सर्वसम्मति ये यह निर्णय लिया गया। बैठक में पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद और पार्टी संसदीय बोर्ड के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
 
संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बताया कि पार्टी इस निर्णय से जल्दी ही मनोनीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को अवगत कराएगी। विलास पासवान ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था और उन्हें राज्यसभा का सदस्य बनाए जाने को लेकर भाजपा से सहमति बनी थी। 
 
बिहार के जमुई से फिर से सांसद चुने गए चिराग पासवान ने कहा कि वह मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं होंगे और 2020 में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी पर अपना ध्यान केन्द्रित करेंगे। पासवान ने बताया कि वर्ष 2014 में भी भाजपा की ओर से उन्हें मंत्री पद का प्रस्ताव मिला था, लेकिन उस समय उनमें अनुभव की कमी थी।
 
बैठक में चिराग पासवान को लोकसभा में लोजपा का नेता, चौधरी महमूद अली कैसर को उपनेता तथा रामचन्द्र पासवान को मुख्य सचेतक नियुक्त करने का निर्णय लिया गया। श्रीमती वीणा देवी और चंदनसिंह संसदीय दल के सचिव होंगे। ये सभी बिहार से लोकसभा के लिए चुने गए हैं। पार्टी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की भारी जीत के लिए मोदी, शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी