स्वामी रामदेव ने कहा कि रुचि सोया का इस वित्तीय वर्ष में 12000 करोड़ और पतंजलि का 13000 करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान है। उन्होंने कहा कि इन कंपनियों का अगले एक साल के दौरान करोबार 30 से 40 हजार करोड़ रुपए करने का प्रयास किया जाएगा। रुचि सोया का 4500 करोड़ रुपए में सरकार के हस्तक्षेप के बिना अधिग्रहण किया गया है।
योगगुरु ने कहा कि यूनिलीवर अभी तक एफएमजीसी क्षेत्र की नंबर एक कंपनी है लेकिन अगले साल तक उनकी कंपनी यह स्थान हासिल कर लेगी। उन्होंने कहा कि पिछले 9 माह से पतंजलि के बाजार हिस्सेदारी को लेकर दुष्प्रचार किया जा रहा है लेकिन उसके किसी भी उत्पाद पर हिस्सेदारी से कमी नहीं आई है बल्कि पिछले साल की तुलना में कारोबार बढ़ा ही है। दवा, शहद और सौंदर्य प्रसाधन उत्पादों पर कोई असर नहीं हुआ है।