उन्होंने कहा कि हम सेक्युलर स्टेट हैं तो नारा भी देश का लगना चाहिए, लेकिन कुछ लोग अपनी-अपनी स्टेट का नारा लगाते हैं। कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार के प्रधानमंत्रियों का उल्लेख करते हुए रंधावा ने कहा कि उन्होंने भांखड़ा डेम दिया, हमने देश के अनाज भंडार भर दिए। हमारी जमीन खराब हो गई, हमारा पानी खराब हो गया, हमें क्या मिला? अब 100 किसानों को नहीं आने दिया जा रहा है। मोदी साहब, किसानों को देशद्रोही मत समझिए, वे देश के अन्नदाता हैं।