Ranveer Allahbadia : 3 शर्तों के साथ रणवीर इलाहाबादिया को शो शुरू करने की इजाजत, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सभ्यता और नैतिकता बनाए रखें

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 3 मार्च 2025 (16:41 IST)
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को अपने पॉडकास्ट 'द रणवीर शो ' को जारी रखने की इजाजत दे दी। हालांकि कोर्ट ने शर्त रखी कि वे अपने शो में कुछ भी अश्लील नहीं दिखाएंगे। कोर्ट ने कहा कि वे अपने शो में सभ्यता और नैतिकता बनाए रखें। रणवीर इलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट से कार्यक्रम प्रसारित करने की अनुमति दिए जाने का अनुरोध करते हुए कहा कि यह उनकी ‘आजीविका का एकमात्र स्रोत’ है। 
ALSO READ: LG सक्सेना बोले, दिल्ली में विकास के वादों को पूरा करने के लिए मिशन मोड रणनीति की जरूरत
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने रणवीर इलाहाबादिया की याचिका का विरोध करते हुए कहा कि ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में की गई उनकी टिप्पणी अश्लील और अनुचित है। शो प्रसारित करने की इलाहाबादिया की याचिका पर सॉलिसिटर जनरल मेहता ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि उन्हें कुछ समय के लिए चुप रहने दें।
 
क्या हैं 3 शर्तें
सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए शो बनाएंगे। इसके लिए उन्हें अंडरटेकिंग देनी होगी।
जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटेश्वर सिंह ने कहा कि 'शो के दौरान इलाहाबादिया कोर्ट में चल रहे इस केस के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।'
फिलहाल वे देश छोड़कर नहीं जा सकेंगे। जांच में शामिल होने के बाद ही अनुमति दी जा सकती है।
 
‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ टिप्पणी विवाद के सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को ‘द रणवीर शो’ में इस मामले के बारे में बात करने से प्रतिबंधित किया था। सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेश तक इलाहाबादिया को प्रदान की गई गिरफ्तारी से संरक्षण की अवधि बढ़ाई, उसे गुवाहाटी में जांच में शामिल होने के लिए कहा।
 
इलाबादिया ने मानीं गलती : पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने महाराष्ट्र साइबर पुलिस के समक्ष दिए गए अपने बयान में कहा है कि उसने विवादास्पद बयान देकर गलती की है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक यूट्यूब शो के दौरान इलाहाबादिया की अभद्र टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया था।
 
महाराष्ट्र साइबर और मुंबई पुलिस कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' पर इलाहाबादिया द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणी की जांच कर रही है। इलाहाबादिया ने माता-पिता और सेक्स के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी जिसकी व्यापक आलोचना हुई और कई प्राथमिकी दर्ज की गईं।
 
एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को इलाहाबादिया महाराष्ट्र साइबर अधिकारियों के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने के लिए उपस्थित हुआ। उन्होंने कहा, "अपने बयान में इलाहाबादिया ने स्वीकार किया कि यूट्यूब शो पर विवादास्पद टिप्पणी करके उसने गलती की, जिसके लिए उसकी आलोचना की जा रही है।" इनपुट भाषा 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी