सस्ते हुए 50 से ज्यादा सामान, जानिए किस-किस चीज के घटे दाम...

शुक्रवार, 27 जुलाई 2018 (15:09 IST)
नई दिल्ली। सेनिटरी नैपकिन, वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, 68 सेंटीमीटर तक का टीवी, राखी, क्वायर कंपोस्ट, हाथ से बनी दरी और इथेनॉल समेत 50 से ज्यादा उत्पाद शुक्रवार से सस्ते हो गए हैं। 
 
वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत इन उत्पादों पर कर घटाने के कारण इन उत्पादों की कीमतों में कमी आई है। जीएसटी परिषद ने 21 जुलाई को हुई बैठक में इन पर करों में बदलाव की घोषणा की थी, जो आज से प्रभावी हो गई। यदि कोई विक्रेता इसका लाभ अपने ग्राहकों को नहीं देता है तो ग्राहक इसकी शिकायत कर सकता है।
 
परिषद ने सेनिटरी नैपकीन, राखी, क्वायर, कंपोस्ट, फूलझाड़ू, साल के पत्तों से बने दोने और पत्तल, अतिरिक्त पोषक तत्व मिश्रित दूध, सिक्के तथा पत्थर, संगमरमर और लकड़ी की मूर्तियों को कर मुक्त कर दिया है। हाथ से बनी दरी पर कर 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत, बांस की फ्लोरिंग, केरोसिन के प्रेशर स्टोव, जिप और स्लाइड फास्टनर पर 18 से घटाकर 12 प्रतिशत, इथेनॉल पर 18 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत किया गया है।
 
घरेलू उपयोग के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे वाशिंग मशीन, वैक्यूम क्लीनर, मिक्सर, वाटर कूलर, मिल्क कूलर, आइसक्रीम फ्रीजर, लीथियम-आयन बैटरी, पेंट और वार्निश आदि पर कर की दर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत की गई है। बिना पॉलिश के पत्थरों पर कर की दर पांच प्रतिशत कर दी गई है। 
 
सेवाओं में ई-बुक्स को 18 प्रतिशत की जगह पांच प्रतिशत के स्लैब में कर दिया गया है। आयुष्मान भारत के तहत दिए जाने वाले प्रीमियम पर शून्य प्रतिशत जीएसटी लगेगा।
 
करों में बदलाव वाली वस्तुओं की सूची इस प्रकार है -
 
28 प्रतिशत से 18 प्रतिशत
इन वस्तुओं को 18 प्रतिशत से पांच प्रतिशत के स्लैब में लाया गया- 
 
हस्तशिल्प की इन वस्तुओं पर कर की दर 18 से घटाकर 12 प्रतिशत की गई है - 
 
इन वस्तुओं को 12 से पांच प्रतिशत के स्लैब में लाया गया -

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी