उपभोक्ता मामलों के राज्यमंत्री सीआर चौधरी ने लोकसभा में आज एक पूरक सवाल के जवाब में कहा कि राशन कार्डों का डिजीटलीकरण किया जा रहा है और इस दौरान दो करोड़ 16 लाख राशन कार्ड फर्जी पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी राशनकार्ड को रद्द किया गया है और इससे 13 हजार करोड़ गरीब लोगों को फायदा हुआ है। इन राशन कार्ड के जरिए वितरित किया जाने वाला राशन गरीबों को मिलेगा।