कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि यह दुख की बात है कि जब देश में लाखों लोग नौकरियां खो रहे हैं, उनके पैसे पर बैंक कुंडली मारकर बैठे हैं, सरकार को जनता के दुख की फिक्र नहीं है। उन्हें फिल्मों के मुनाफे की परवाह है। मंत्रीजी फिल्मी दुनिया से बाहर निकलिए। हकीकत से मुंह मत चुराइए। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रसाद के बयान पर तीखी टिप्पणी की है और कहा कि प्रसाद हकीकत को स्वीकार करें।
क्या कहा था प्रसाद ने : शनिवार को कानून मंत्री ने कहा था कि 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय अवकाश के दिन 3 हिन्दी फिल्मों ने 120 करोड़ रुपए की कमाई की है। यदि अर्थव्यवस्था मजबूत नहीं होती तो केवल 3 फिल्में एक दिन में 120 करोड़ रुपए का कारोबार कैसे करतीं? उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग योजनाबद्ध तरीके से सरकार के खिलाफ लोगों को बेरोजगारी की स्थिति के बारे में गुमराह कर रहे हैं।
कानून मंत्री ने राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (एनएसएसओ) की बेरोजगारी पर रिपोर्ट को गलत बताया, जिसमें कहा गया था कि साल 2017 में बेरोजगारी की दर पिछले 45 साल में सबसे ज्यादा रही। एनएसएसओ की रिपोर्ट पर प्रसाद ने कहा कि ऐसे 10 मापदंड हैं, जहां अर्थव्यवस्था अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन एनएसएसओ की रिपोर्ट में इनमें से किसी को नहीं दिखाया गया है इसलिए वे इस रिपोर्ट को गलत मानते हैं।