बैंकों से प्रति सप्ताह निकाल सकते हैं 24 हजार रुपए
शनिवार, 26 नवंबर 2016 (08:21 IST)
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि लोग अपने बैंक खातों और एटीएम से हफ्तेमें 24,000 रुपए तक की रकम निकालना जारी रख सकते हैं।
एक अधिसूचना में आरबीआई ने कहा, 'बैंकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने मौजूदा ग्राहकों को उनके खातों से प्रति सप्ताह 24,000 रुपए तक की रकम निकालने की इजाजत जारी रख सकते हैं । इन सीमा में एटीएम से निकाले जाने वाली रकम भी शामिल है।'
बीते नौ नवंबर से 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को अमान्य किए जाने के बाद बैंकों और एटीएम से पैसे निकालने की सीमा तय कर दी गई है। (भाषा)