* बैंकिंग तत्र को इन नोटों को सुगम तरीके से बगैर झंझट के वापस लेना है।
* इस कार्य में घोषणा के कुछ घंटों के अंतर्गत एटीएम में रखे विशिष्ट बैंकनोट को निकालना, एटीएम मशीनों को अन्य वैध मुद्रा जारी करने हेतु तैयार करना, दो दिन में इन मशीनों में मुद्रा भरना और घोषणा के एक दिन बाद पूरे देश में स्थित बैंक शाखाओं में आम जनता को विनिमय सुविधा प्रदान करना शामिल था।
* जनता की दिक्कतों को दूर करने के लिए बैंकों ने अतिरिक्त काउंटर्स भी खोले।
* 10 नवंबर 2016 तक लगभग 10 करोड़ विनिमय लेन देन की सूचना प्राप्त हुई है।
* इस शनिवार और रविवार को भी बैंक खुले हुए हैं।
* इन बैंक नोटों का पर्याप्त स्टॉक देश भर में स्थित 4000 मुद्रा बैंकों में रखा हुआ है।
* आम जनसदस्य के नाते आप प्री पेड कार्ड, रुपे/डेबिट/क्रेडिट, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करें।