अब नोटों पर लिखा 'बेवफा', तो मिलेगी सजा..

सोमवार, 21 नवंबर 2016 (10:22 IST)
नोटबंदी के बाद से ही नोटों पर लिखी पंक्तियों को लेकर मीडिया में सुर्खियां बनती रही हैं। हालांकि पहले भी नोटों पर कुछ लिखने की मनाही रही है, लेकिन नोटों पर सोनम गुप्ता बेवफा है या कुछ और लिखने वालों से निजात पाने के लिए रिजर्व बैंक ने कड़े कदम उठाने का मन बना लिया है। 
भारत सरकार के रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा जारी नोटिफिकेशन नं. 563F/MC/RBI/NSK/2016 तारीख 9/11/2016 के अनुसार किसी भी नए 2000 और 500 के नोट पर (पेन/मार्कर/स्केचपेन से) कुछ भी लिखने पर उस नोट को बैंक द्वारा स्वीकारा नहीं जायेगा । कोई भी बैंक स्टेपलर किये या लिखे नए नोट स्वीकार नहीं करेगा।
 
इस आदेश के बाद उम्मीद है कि अब कोई दीवाना आशिक किसी सोनम को नोटों के जरिए बेवफा होने की तोहमत नहीं लगा पाएगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें