बिटकॉइन को लेकर बढ़ा आकर्षण, रिजर्व बैंक ने चेताया

बुधवार, 6 दिसंबर 2017 (07:55 IST)
मुंबई।  बिटकॉइन के नई ऊंचाई पर पहुंचने से इसको लेकर निवेशकों का आकर्षण बढ़ रहा है। इसी के मद्देनजर भारतीय रिजर्व बैंक ने जनता को आभासी मुद्रा के जोखिमों के प्रति चेताया है।
 
केंद्रीय बैंक ने इस बारे में पूर्व में जारी चेतावनी का उल्लेख करते हुए कहा कि कई वीसी के मूल्यांकन में तेजी और इनिशियल कॉइन पेशकशों में तेज वृद्धि के मद्देनजर हम अपनी चिंता को फिर दोहराते हैं।
 
यहां उल्लेखनीय है कि एक बिटकॉइन का दाम पिछले सप्ताह 11,000 डॉलर के ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है, जिसने सबको हैरान कर दिया था। बिटकॉइन का किसी मौद्रिक प्राधिकरण द्वारा नियमन नहीं होता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी