बिटकॉइन की बढ़ती वैल्यू ने आर्थिक जगत में खलबली मचा दी है। इसकी वैल्यू बुधवार को 10 हजार डॉलर ऊपर निकल गई है। भारतीय मुद्रा में बात की जाए तो 1 बिटकॉइन 65 हजार रुपए से ज्यादा का हो गया है। ब्लैक मनी और हवाला के कारण इस मुद्रा का प्रयोग तेजी से बढ़ रहा है। इस डिजिटल करंसी को किसी भी केंद्रीय बैंक का समर्थन नहीं है, इसलिए निजी तौर पर ही इसके जरिए लेन-देन होता है। बिटकॉइन का प्रयोग करने वाले शीर्ष 10 देश।
बिटकॉइन किसी कानूनी दायरे में नहीं आता है। उम्मीद जताई जा रही है कि 2018 में बिटकॉइन की वैल्यू 40 हजार तक पहुंच सकती है। एक सामूहिक नेटवर्क पर होने वाले ये लेन-देन किसी भी क्लियरिंग एजेंसी से होकर नहीं गुजरते हैं। जिस तरह से बिटकॉइन का इस्तेमाल कारोबार के लिए बिजनेसमैन कर रहे हैं। इसका दुरुपयोग भी उसी हिसाब से बढ़ता जा रहा है। इन देशों में आबादी, स्वतंत्रता और इंटरनेट कनेक्टिविटी के कारण बिटकॉइन का प्रयोग तेजी से बढ़ रहा है।
इस्टोनिया : छोटे देश बाल्टिक देश में इस वचुर्अल करेंसी का प्रयोग तेजी से बढ़ रहा है। यहां के लोगों को सरकार ने स्वास्थ्य, बैंकिंग सुविधाओं के लिए ई-मेल की सुविधाएं प्रदान की हैं, जिससे बिटकॉइन का लेन-देन तेजी से बढ़ा है।
फिनलैंड : नोकिया जैसी कंपनी के लिए जाना जाने वाले यह देश इस नवाचार मुद्रा के लिए तैयार हो रहा है। फिनिश सेंट्रल बोर्ड ऑफ टैक्स (सीबीटी) नियामक ने बिटकॉइन को वित्तीय सेवा के रूप में वर्गीकृत किया है। सीबीटी ने बिटकॉइन से खरीदी करने पर वैट में छूट की घोषणा भी की है।
दक्षिण कोरिया : सैमसंग और एलजी और टेक इंडस्ट्री के लिए पहचाने जाने वाले देश दक्षिण कोरिया भी निवेश और विनिमय साधन के रूप में बिटकॉइन को गले लगा रहा है। बिटकॉइन कॉन्फ्रेंस के लिए मेजबान की भूमिका निभाने के साथ-साथ वह बिटकॉइन समुदाय को एक सुखद वातावरण भी उपलब्ध करवा रहा है।
द नीदरलैंड्स : यह देश अपनी खुद की बिटकॉइन सिटी का दावा करता है। अर्नहेम में 100 से ज्यादा व्यापारी हैं। यहां बिटकॉइनर्स रहने की जगह, गैस, बाइसिकल और दंत सेवा ले सकते हैं। यहां का वातावरण भी बिटकॉइन के लिए अनुकूल बन रहा है।
अमेरिका : अमेरिका शुरू से ही डिजिटल के उपयोग में आगे रहा है। यहां भी बिटकॉइन का प्रयोग करने वालों की संख्या सबसे अधिक है। यहां पर बिटकॉइन एटीएम की संख्या सबसे अधिक है।
डेनमार्क : डेनमार्क का नाम उन देशों में गिना जाता है जहां जो प्रौद्योगिकी के मामले में सबसे आगे है। डेनमार्क करेंसी के मामले में भी 100 प्रतिशत डिजिटलीकरण के पक्ष में है। उसने अपने यहां की नकदी को 100 प्रतिशत डिजिटल में बदल दिया है। दुनिया के सबसे खुश देश डेनमार्क में बिटकॉइन का प्रयोग भी बढ़ रहा है।
स्वीडन : डेनमार्क की तरह ही स्वीडन में नकदीकरण खत्म करने की रेस में सबसे आगे है। स्वीडिश रिस्कबैंक द्वारा नकारात्मक ब्याज दर के बाद बिटकॉइन की मांग में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।
कनाडा : दक्षिण पड़ोसी देश अमेरिका की तरह कनाडा में भी बिटकॉइन का प्रयोग बढ़ रहा है। 2013 के बाद यहां बिटकॉइन का प्रयोग तेजी से बढ़ रहा है।
ऑस्ट्रेलिया : ऑस्ट्रेलिया ने भी व्यापार के प्रयोग में बिटकॉइन को अनुमति प्रदान कर दी है।
यूनाइटेड किंगडम : यूनाइटेड किंगडम भी इस वर्चुअल मुद्रा के लिए खुद को तैयार कर रहा है।