* जियो अपने प्रतिद्वंद्वियों की पेशकश के मुकाबले उसी कीमत पर 20 प्रतिशत अधिक डाटा देगी।
* जियो प्राइम मेंबरशिप ऑफर पेश किया। इसके तहत यूजर्स को 303 रुपए प्रति महीने के हिसाब से अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।
* जियो के सभी टैरिफ प्लानों में वॉयस कॉल्स, किसी भी नेटवर्क पर, देशभर में पूरी तरह और हमेशा मुफ्त रहेंगी।
* आने वाले महीनों में डाटा क्षमता दो गुना किया जाएगा।
* जियो प्राइम मेंबर्स न्यू ईयर ऑफर के तहत आने वाले सभी लाभों को 31 मार्च 2018 तक लेते रह सकेंगे।