18 प्लस वालों को राहत, अब सेंटर पर भी होगा Vaccination रजिस्ट्रेशन
सोमवार, 24 मई 2021 (15:08 IST)
नई दिल्ली। पिछले दिनों 18 से 44 वर्ष के लोगों को कोरोनावायरस वैक्सीनेशन (Coronavirus Vaccination) के लिए मची मारामारी के बीच अब सरकार ने नियमों में बदलाव कर लोगों को थोड़ी राहत दी है।
सरकार ने नियमों में बदलाव किया है, इससे 18 से 44 आयु वाले वर्ग को राहत मिलने की उम्मीद है। नए नियमों के मुताबिक अब इस आयु वर्ग के लोगों के लिए सेंटर पर भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा होगी।
नए नियम के मुताबिक, ये लोग वैक्सीनेशन सेंटर्स पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे और अपॉइंटमेंट भी ले सकेंगे। ये सुविधा फिलहाल सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर्स पर दी जाएगी।
केंद्र ने ये नोटिफिकेशन सभी राज्यों को भेजा है और उनसे मौके पर ही रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू करने को कहा है। हालांकि जो लोग ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना चाहते हैं, उनके लिए यह सुविधा भी पूर्ववत जारी रहेगी।