Fact Check: क्या NYT ने PM मोदी का मजाक उड़ाते हुए छापी मगरमच्छ के आंसू वाली फोटो? जानिए पूरा सच

सोमवार, 24 मई 2021 (13:30 IST)
बीते शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट को लेकर वाराणसी के डॉक्टरों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया था। इस दौरान पीएम मोदी कोरोना से मरने वाले लोगों को याद करते हुए भावुक हो गए। अब सोशल मीडिया पर न्यूयार्क टाइम्स के फ्रंट पेज की फोटो वायरल हो रही है जिसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि न्यूज पेपर ने पीएम मोदी के रोने की तुलना मगरमच्छ के आंसुओं से की है।

क्या हो रहा वायरल-

सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे न्यूज पेपर के फ्रंट पेज पर एक रोते हुए मगरमच्छ की फोटो है। फोटो के साथ हैडिंग लिखी है- “भारतीय प्रधानमंत्री रो पड़े”।

Not only Indians but also world is recognising talents..... pic.twitter.com/4TB6QMdr6E

— Ravi Shankar Jandhyala (@RaviSha64106690) May 22, 2021

क्या है सच-

वायरल हो रही न्यूज पेपर की फोटो पर 21 मई की डेट लिखी है। इसलिए हमने न्यूयार्क टाइम्स की वेबसाइट पर इसके 21 मई के इंटरनेशनल एडिशन को चेक किया।

इसके फ्रंट पेज पर सीरिया के बिनिश की फोटो है। जहां लोगों ने अपने घरों की छत पर सोलर पैनल लगाए हुए हैं।

न्यूयॉर्क टाइम्स ओपिनियन के स्टाफ एडिटर बशरत पीयर ने भी ट्वीट कर इस फेक फोटो के बारे में अगाह किया है।

A morphed front page of the international edition of @nytimes is doing the rounds on Indian social media. It is a fake! You can see it on the left. The original NYT international frontpage for May 21 is on the right. There is no story about Modi, no picture of a crocodile. pic.twitter.com/1bnSGYQRKR

— Basharat Peer (@BasharatPeer) May 22, 2021


वेबदुनिया की पड़ताल में वायरल हो रहा न्यूयॉर्क टाइम्स का फ्रंट पेज फेक निकला। न्यूयॉर्क टाइम्स ने न तो मगरमच्छ की फोटो लगाई गई है और न ही पीएम मोदी के रोने को लेकर कोई स्टोरी की गई है। वायरल फोटो को एडिट कर झूठा दावा किया जा रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी